मुंबई टेस्‍ट ड्रॉ की ओर, इंडीज-81/2 - Zee News हिंदी

मुंबई टेस्‍ट ड्रॉ की ओर, इंडीज-81/2



मुंबई : मुंबई टेस्‍ट के चौथे दिन भारत ने वेस्टइंडीज के 590 रन के जवाब में मुकाबला करते हुए केवल 482 रन पर सिमट गई। अश्विन ने शानदार शतक जमाया। 45 साल बाद किसी भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा कारनामा किया है, जिसने एक टेस्‍ट मैच में पांच विकेट और शतक जमाए हों। अश्विन का टेस्‍ट करियर में यह पहला शतक है।

 

इस तरह वेस्‍टइंडीज को 108 रन की बढ़त मिल गई। वही चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में उसने 2 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। पारी के दोनों हीं विकेट प्रज्ञान ओझा ने लिए।

 

इससे पहले, अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन लंच के बाद  विराट कोहली 52 रन बनाकर और इशांत शर्मा 5 रन पर आउट हुए।  रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतक जमाया। इस तरह भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से 108 रन पिछड़ गया।

 

सचिन तेंदुलकर इस मैच में हलांकि 94 रन तक पहुंचे पर एक बार फिर वो शतक बनाने से चूक गए। घरेलू मैदान पर लोगों के शोर और दर्शकों के अपेक्षा के विपरीत सचिन शतक से महरूम हुए।

 

चौथे दिन पहले सत्र में वेस्टइंडीज की टीम मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के लिए इंतजार को बढ़ाते हुए तीन अहम विकेट झटकने में सफल रही। सचिन जहां अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक से चूक गए वहीं कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी कुछ खास नहीं कर सके। वह आठ रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।

 

सचिन एकदिवसीय क्रिकेट में 48 और टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगा चुके हैं। शुक्रवार को वह 94 रन के निजी स्कोर पर रवि रामपॉल की गेंद पर डेरेन सैमी को कैच थमा बैठे। इससे पहले लक्ष्मण गुरुवार के अपने स्कोर में बिना कोई इजाफा किए 32 रन पर फिडेल एडवर्डस की गेंद पर आउट हुए।

 

गुरुवार को राहुल द्रविड़ (82) और गौतम गम्भीर (55) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने गुरुवार को तीन विकेट पर 281 रन बनाए थे। भारत ने सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था। सहवाग 37 रनों की तेज पारी खेलने के बाद कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर बोल्ड हुए।

(एजेंसी)

 

First Published: Friday, November 25, 2011, 18:53

comments powered by Disqus