मुक्केबाजी: मैरी कोम का जीत से आगाज - Zee News हिंदी

मुक्केबाजी: मैरी कोम का जीत से आगाज

नई दिल्ली : भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकाम ने अपने खिताब के बचाव और ओलंपिक टिकट पाने के अभियान की जानदार शुरुआत करते हुए चीन के किनहुआंगदाओ में आज 7वीं विश्व महिला चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

 

पांच बार विश्व खिताब जीत चुकी भारत की सातवीं वरीय मैरीकाम ने पहले दौर में बाई मिलने के बाद फ्लाइवेट वर्ग (51 किग्रा) के दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में जापान की अयोको मिनोवा को 20.9 से हराया। मैरीकोम ने किनहुआंगदाओ से कहा, ‘यह काफी अजीब मुकाबला था, मुझे नहीं पता कि इसके बारे में कैसे बताऊं। मेरी विरोधी काफी मजबूत थी लेकिन उसके पास कोई कौशल या तकनीक नहीं थी। उसके पास सिर्फ स्ट्रैंथ थी। वह बैल की तरफ लड़ रही थी और सिर्फ मेरे पेट पर मार रही थी।’

 

उन्होंने कहा, ‘आज के मुकाबले में मैंने अधिकतर बायें हाथ से हुक का इस्तेमाल किया। वह काफी भ्रम में थी और उसे नहीं पता था कि क्या करना है। अगर मैं भी उसकी रणनीति अपना लेती तो यह सड़कों पर होने वाली लड़ाई बन जाती।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 18:22

comments powered by Disqus