Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 11:07
नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने लंदन ओलंपिक खेलों की तैयारी के सिलसिले में ‘आपरेशन एक्सीलेंस’ योजना के तहत भारतीय मुक्केबाजों पर अब तक 3.57 करोड़ रूपये खर्च किए हैं।
गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 3.57 करोड़ में से 58 मुक्केबाजों के लिए लगाए गए राष्ट्रीय शिविर पर 2.48 करोड़ खर्च किया गया, जिसमें 40 पुरूष और 18 महिला मुक्केबाजों के अलावा एक विदेशी कोच सहित 19 कोचों का खर्च शामिल हैं।
मुक्केबाजों को विदेशी अनुभव दिलाने के लिए करीब 1.09 करोड़ खर्च किया गया। भारतीय मुक्केबाजी संघ के महासचिव ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने खेल मंत्री अजय माकन द्वारा बुलाई गई ओलंपिक खेलों की समीक्षा बैठक में बताया कि अभी तक चार मुक्केबाजों ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें एल देवेन्द्रो सिंह (49 किलो), जय भगवान (60किलो), मनोज कुमार (64 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) शामिल हैं।
भारतीय मुक्केबाजों के पास ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के दो मौके और हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 20:20