Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 11:34
नई दिल्ली: बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लंदन ओलम्पिक में हिस्सा लेने का अधिकार हासिल कर लिया है। विजेंदर ने कजाकिस्तान के शहर अस्ताना में जारी एशियाई ओलम्पिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लंदन ओलम्पिक का टिकट कटाया।
लंदन-2012 के लिए 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्थान करने के लिए विजेंदर ने रविवार को क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के मुक्केबाज चुलुंतुमूर तुमूरख्याग को पराजित किया। इसके साथ विजेंदर ने अपने लिए कम से कम कांस्य पदक भी पक्का किया।
56 किलोग्राम वर्ग में भी भारत के मुक्केबाज शिवा थापा के लंदन का टिकट कटाने की उम्मीद है। थापा क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका सामना सोमवार को 2010 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले थाईलैंड के वूरापोज पेचकून से होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 10:34