मुझे खिलाड़ी समझें, किसी का रिश्तेदार नहीं: मियांदाद--Consider me a sportsperson, not somebody`s relative: Miandad

मुझे खिलाड़ी समझें, किसी का रिश्तेदार नहीं: मियांदाद

मुझे खिलाड़ी समझें, किसी का रिश्तेदार नहीं: मियांदादनई दिल्ली : भारत सरकार द्वारा उन्हें वीजा दिये जाने के विरोध के मद्देनजर अपनी दिल्ली यात्रा रद्द करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने आज कहा कि उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर देखा जाना चाहिये, अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम के रिश्तेदार के तौर पर नहीं । मियांदाद को कल दिल्ली में तीसरा और आखिरी वनडे देखने आना था लेकिन विवाद को तूल देने से बचने के लिये उन्होंने यात्रा रद्द कर दी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे एक क्रिकेटर के रूप में देखा जाना चाहिये । किसी का रिश्तेदार होना कोई मायने नहीं रखता । मुझे भारत का वीजा दिये जाने में क्या समस्या थी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पाकिस्तान में मसरूफ हूं और पाकिस्तान श्रृंखला जीत भी चुका है । उनके : दाउद : के सारे रिश्तेदार भारत में हैं लेकिन मुझे क्यो निशाना बनाया जा रहा है, समझ में नहीं आ रहा । शायद इसलिये क्योकि मैं लोकप्रिय हूं ।’’ मियांदाद ने हालांकि कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट जारी रहना चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने क्रिकेट खेली है, पीसीबी के लिये काम किया और मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे ताल्लुकात रहें । दोनों देशों के बीच क्रिकेट होता रहे ।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 09:11

comments powered by Disqus