Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 21:43
नई दिल्ली : माइकल नोब्स ने आज कहा कि उन्हें भारतीय हाकी टीम के मुख्य कोच पद से हटाया नहीं गया बल्कि अपने खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने कुद इस्तीफा देने का फैसला किया। नोब्स का टीम के मुख्य कोच के रूप में अनुबंध कल समाप्त कर दिया गया क्योंकि उनके कार्यकाल में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। लेकिन इस आस्ट्रेलियाई ने कहा कि वह अपनी शर्तों पर टीम से हटे और उन्हें बर्खास्त नहीं किया गया।
उन्होंने कहा, मुझे हाकी इंडिया या भारतीय खेल प्राधिकरण ने हटाया नहीं बल्कि यह (इस्तीफा) मेरा खुद का फैसला था। मैं भारतीय हाकी को बहुत चाहता हूं और मैं इसे आहत नहीं करना चाहता लेकिन बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण मैं इसके साथ जुड़ा नहीं रह सकता और इसलिए मैंने कोच पद छोड़ा। नोब्स ने कहा, मेरा स्वास्थ्य अच्छा नहीं है और मेरे लिये पद पर बने रहना मुश्किल था। मैं व्यवस्था को आहत नहीं करना चाहता। मैं स्वार्थी नहीं बनना चाहता क्योंकि मेरी तबीयत ठीक होने में कम से कम छह महीने का समय लग जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 21:43