Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 14:14
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड ने पहली पारी में 413 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 186 रन पीटरसन ने बनाए। जबकि कप्तान ने 122 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इंग्लैंड ने भारत से 86 रन की बढ़त ली है। भारती की ओर से सर्वाधिक पांच विकेट प्रज्ञान ओझा को मिले हैं जबकि अश्विन और हरभजन सिंह को दो-दो विकेट मिले हैं।
इसके पहले इंग्लैंड ने भोजनावकाश तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं। भोजनकाल के बाद मेहमान टीम बिखरती चली गई।
First Published: Sunday, November 25, 2012, 12:39