मुशफिकुर रहीम बने बांग्लादेश के कप्तान - Zee News हिंदी

मुशफिकुर रहीम बने बांग्लादेश के कप्तान


ढाकाः विकेट कीपर मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए है और  मोहममद महमूदुल्लाह को उप कप्तान बनाया गया है.

मुशफिकुर रहीम को नवंबर के अंतिम हफ्ते  से शुरू वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट और  सीमित ओवर के मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी गई है.  गौरतलब है कि जिंबाब्वे के निराशाजनक दौरे के बाद बीसीबी ने कप्तान शकीब अल हसन और उपकप्तान तमीम इकबाल को बर्खास्त कर दिया था.

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 19:20

comments powered by Disqus