Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 09:07

दार्जिलिंग : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम का मानना है कि महिलाओं को दिल्ली सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाओं से बचने के लिये मार्शल आर्ट सीखना चाहिये । उसने एक रिक्शावाले का उदाहरण दिया जिसे फिकरा कसने पर उसने कड़ी नसीहत दी ।
मेरीकॉम ने कहा ,‘‘ मार्शल आर्ट को सिर्फ खेल की तरह नहीं लेना चाहिये । मैं सभी महिलाओं से मार्शल आर्ट सीखने का अनुरोध करूंगी ताकि वे अपना बचाव कर सके ।’’ उसने कहा ,‘‘ यदि मैं मुक्केबाजी कर सकती हूं तो बाकी महिलायें क्यो नहीं ।’’ उसने कहा ,‘‘ मैने कुछ समय पहले एक रिक्शावाले को पीटा था जिसने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया तो मेरा पारा चढ गया ।’’ वह यहां दार्जिलिंग चाय और पर्यटन महोत्सव के मौके पर बोल रही थी । (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 09:07