मेसी के चोट से उबरने तक करेंगे इंतजार: साबेला

मेसी के चोट से उबरने तक करेंगे इंतजार: साबेला

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच एलेजांद्रो साबेला ने कहा है कि वह इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि चोटिल लियोनेल मेसी पूरी तरह ठीक होकर 10 सितम्बर को पराग्वे के खिलाफ मैच खेल पाते हैं या नहीं। यह मैच ब्राजील 2014 साउथ अमेरिकन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तहत सुनकिंयन में खेला जाना है।

यूरोप दौरे से ब्यूनस आयर्स लौटे साबेला ने कहा, `मेसी को दो दिन पहले चोट लगी। अब देखना है कि वह 10 सितम्बर तक फिट हो पाते हैं या नहीं। अभी उनके खेल पाने या नहीं खेल पाने को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।` साबेला ने कहा कि स्पेन के एक स्थानीय टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मेसी की चोट एक सप्ताह में ठीक हो सकती है। चोट के बावजूद साबेला ने मेसी को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। इस टीम की शुक्रवार को घोषणा की गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 15:12

comments powered by Disqus