मैंने मौकों का फायदा उठाया : रैना

मैंने मौकों का फायदा उठाया : रैना

मैंने मौकों का फायदा उठाया : रैना धर्मशाला : मैन आफ द सीरीज सुरेश रैना ने रविवार को यहां कहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में बल्लेबाजी के अधिक मौके मिले जिनका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

रैना ने आज 83 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 92.33 के औसत से सर्वाधिक 277 रन बनाये।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप छठे, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हो तो आपको ज्यादा मौके नहीं मिलते लेकिन इस श्रृंखला में हमारे शीर्ष क्रम में इतने रन नहीं बनाये इसलिये मुझे मध्यक्रम में समय मिल गया।’’

रैना ने कहा, ‘‘जब हम इस श्रृंखला में आये थे तो हम पाकिस्तान से वनडे श्रृंखला और इंग्लैंड से टेस्ट श्रृंखला में हारे हुए थे इसलिये वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड पर मिली 3 . 2 की जीत अच्छी रही।’’

रैना भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात से सहमत थे कि टीम आज कुछ रन पीछे रह गयी। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम शायद 20.30 रन पीछे रह गये लेकिन फिर भी हमने इस श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी की।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 20:46

comments powered by Disqus