Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 11:44

चंडीगढ़ : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को आज करारा झटका लगा जब उनके मित्र राम सिंह ने दावा किया कि इस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने कुछ मौकों पर उनके साथ ड्रग्स का सेवन किया। राम सिंह ने हालांकि जोर देकर कहा कि उन्होंने गलती से प्रतिबंधित पदार्थों को फूड सप्लीमेंट समझ लिया था।
सुपर हैवीवेट मुक्केबाज राम सिंह पाटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान में विजेंदर के साथ एक ही कमरे में रहते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने और विजेंदर ने कुछ मौकों पर ‘काफी कम मात्रा में ड्रग्स लिए’। इन्हें यह ड्रग्स एनआरआई अनूप सिंह कहलों ने दिए जो 130 करोड़ रुपये के हेराइन मामले का मुख्य आरोपी है और कल पुलिस हिरासत में आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।
फतेहगढ़ साहिब में पुलिस की पूछताछ के बाद राम सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मैंने और विजेंदर ने यह सोचकर ड्रग्स लिए कि यह फूड सप्लीमेंट हैं। हमें नहीं पता था कि हम ड्रग्स ले रहे हैं। हमें बताया गया था कि हम फूड सप्लीमेंट ले रहे हैं जो स्ट्रैंथ और स्टेमिना बढ़ाने के लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें पता चला कि जो पदार्थ हम ले रहे हैं वह फूड सप्लीमेंट नहीं, ड्रग्स हैं तो हमने इसे लेना बंद कर दिया। विजेंदर ने जनवरी और फरवरी में इसे दो से तीन बार लिया लेकिन जब उसे पता चला कि यह ड्रग्स थी तो उसने इसे लेना बंद कर दिया।’’
इससे पहले पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि राम सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कहा कि दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर और उन्होंने एक से तीन ग्राम हेराइन ली थी जो उन्हें कहलों ने दी। विजेंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं। सूत्रों ने बताया कि राम सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह अतीत में कहलों से मिल चुका है लेकिन उसने दावा किया कि उसे उसके आपराधिक रिश्तों की जानकारी नहीं थी।
राम सिंह ने पुलिस को बताया कि कहलों ने सबसे पहले उसे पिछले साल दिसंबर में बिना पैसे लिए लगभग दो ग्राम हेराइन दी थी। उन्होंने कहा कि विजेंदर ने पहली बार प्रतिबंधित पदार्थ तब लिए जब वह चंडीगढ़ से पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान जा रहे थे।
राम सिंह ने पुलिस को बताया कि विजेंदर ने ड्रग्स इसलिए लिए क्योंकि वह जानना चाहता था कि आखिर यह पदार्थ लेने के बाद उन्हें (राम सिंह) उलटी क्यों हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राम सिंह ने कहा कि वह या विजेंदर ड्रग्स के आदी नहीं हैं। उन्होंने साथ ही पुलिस को बताया कि उसने और विजेंदर ने ड्रग्स लेने के बाद किसी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में हिस्सा नहंी लिया।
ड्रग प्रकरण में गिरफ्तार कहलों ने आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन वह अब खतरे से बाहर है। इस बीच पुलिस विजेंदर के साथ उसके कथित संबंधों की जांच कर रही है और एक पूर्व डीएसपी को पकड़ने के लिए छापे भी मारे गए जिसे इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने अब तक विजेंदर को पूछताछ के लिए बुलाने पर फैसला नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 11:44