Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 15:26

मुंबई : बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने वाले एन श्रीनिवासन ने बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया जिसमें आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की बोर्ड के दो सदस्यीय पैनल की जांच को ‘अवैध और असंवैधानिक’ करार दिया गया था।
श्रीनिवासन बीसीसीआई जांच के दौरान कार्यों का निर्वहन नहीं कर रहे थे लेकिन उनके फिर से कामकाज संभालने की संभावना है। उन्होंने इस आदेश पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया जो उनके लिये करारा झटका माना जा रहा है। श्रीनिवासन से बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया मांगी गयी, उन्होंने कहा कि मैंने केवल इतना सुना है कि रिट याचिका खारिज कर दी गयी है और राहत नहीं दी गयी है। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता हूं।
उच्च न्यायालय का आदेश जांच समिति द्वारा 28 जुलाई को रिपोर्ट जमा किये जाने के दो दिन के भीतर आया। पैनल ने रिपोर्ट में श्रीनिवासन, उनके दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक गुरूनाथ मयप्पन और राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा को क्लीन चिट दी थी। पीठ ने याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि जांच पैनल का गठन अवैध और असंवैधानिक है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 15:26