मैं गलत था, पर सस्पेंसन स्वीकारना मुश्किल लगा: वाटसन --I was wrong but find it hard to accept suspension, says Watson

मैं गलत था, पर सस्पेंसन स्वीकारना मुश्किल लगा: वाटसन

मैं गलत था, पर सस्पेंसन स्वीकारना मुश्किल लगा: वाटसनसिडनी : आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किये गये आल राउंडर शेन वाटसन ने आज कहा कि कोच को प्रेजेंटेशन नहीं सौंपना उनकी गलती थी, लेकिन इस प्रोटोकाल उल्लघंन के लिये इतनी ‘कड़ी’ सजा स्वीकार करना मुश्किल था।

वाटसन ने भारत से 18 घंटे लंबे हवाई सफर के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने जो कुछ किया, वह गलत था। लेकिन अपने देश की टेस्ट टीम से निलंबित किये जाने की बात स्वीकार करना मेरे लिये बहुत ही मुश्किल होगा। ’’ टीम प्रबंधन का आदेश नहीं मानने के लिये वाटसन और उनके तीन साथी खिलाड़ियों तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन और मिशेल जानसन तथा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को कल भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया था।

वाटसन ने कहा, ‘‘मुझे कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया, जो मुझे बहुत गलत लगता है क्योंकि इससे मुझसे एक टेस्ट मैच छीन गया। उन्होंने :प्रबंधन ग्रुप: ने निश्चित रूप से सोचा होगा कि इस समय टीम के लिये यही सही फैसला था। ’’ उन्होंने कहा कि अनुशासहीनता के कारण टेस्ट मैच नहीं खेल पाने से मैं बहुत टूट गया था। वाटसन ने कहा, ‘‘अपने पूरे कैरियर में चोट के कारण ही ऐसा हुआ है कि मैं टेस्ट मैच नहीं खेल पाया हूं। ’’

वाटसन ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये इतनी कड़ी मेहनत की है और जब यही चीज मुझसे ले ली गयी तो आपको लगेगा कि यह कार्रवाई बहुत ही कड़ी होगी। यहीं मेरी राय में मतभेद है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह काफी कड़ा था। मैंने इस सजा के लिये हताशा व्यक्त कर दी। लेकिन हर चीज आपकी जिंदगी में कुछ कारण से ही होती है। ’’ वाटसन ने कहा कि जहां तक कप्तान माइकल क्लार्क के साथ उनके रिश्ते का सवाल है तो सबकुछ ठीक है।

उन्होंने कहा, ‘‘रिश्ते जिस तरह से काम करते हैं, उसमें उतार चढ़ाव होते रहते हैं जैसे इसमें शादी, दोस्ती और सबकुछ होता है। ’’ वाटसन ने कहा, ‘‘मैं 12 साल की उम्र से क्लार्क के साथ और उसके खिलाफ खेल रहा हूं। हम निश्चित रूप से कुछ मामलों में काफी अलग हैं, लेकिन काफी तरह से कुछ समान भी हैं। प्रत्येक रिश्ते की तरह इसमें भी उतार चढ़ाव हुए और इस समय मेरे और क्लार्क के बीच सबकुछ अच्छा है। ’’ वाटसन हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया के महाप्रबंधक पैट होवार्ड की टिप्पणी की आलोचना की जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि वह हमेशा टीम को तरजीह नहीं देते । उन्होंने कहा, ‘‘पैट होवार्ड पिछले डेढ़ साल से ही बोर्ड में आये हैं। मुझे और क्लार्क को डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैंने जिनके साथ क्रिकेट खेला, उस प्रत्येक खिलाड़ी से पूछो तभी आपको अच्छी तरह पता चलेगा कि मैं ‘टीम मैन’ हूं या नहीं। वह मुझे अच्छी तरह नहीं जानते। ’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 21:33

comments powered by Disqus