मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बना हूं: रैना,suresh raina

मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बना हूं: रैना

मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बना हूं: रैनानई दिल्ली : आलोचकों को गलत साबित करने की कोशिश में जुटे सुरेश रैना ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिये बने हैं और शॉर्ट गेंद बेहतर तरीके से खेलने पर काम कर रहे हैं।

रैना ने कहा, मैं जानता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट के लिये बना हूं। मैंने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं पिछले साल वेस्टइंडीज में अच्छा खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट भी मेरे लिये अच्छा रहा था। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। उन्होंने कहा, छह या सात नंबर स्थान पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। इसलिये मैं सुनिश्चित करूंगा कि जब भी मुझे मौका मिले मैं साबित करूं कि मैं अच्छा टेस्ट खिलाड़ी बनने की क्षमता रखता हूं।

रैना से यह पूछने पर कि उन्हें सीमित ओवर का खिलाड़ी माना जाता है तो उन्होंने कहा, लोग मुझे वनडे का खिलाड़ी कहते हैं, लेकिन उन्हें बोलने दो। मैं जानता हूं कि मेरे पास समय है। मैं टेस्ट में आठ या नौ बार स्पिनरों के खिलाफ आउट हुआ हूं और मैं इस पर काम कर रहा हूं। मैंने भारत के लिये ट्वेंटी20 और वनडे जीते हैं, लेकिन टेस्ट में मुझे ऐसा मौका नहीं मिला है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 15:06

comments powered by Disqus