Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 09:05
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वह खिलाड़ी है और हमेशा खिलाड़ी ही रहेंगे। राज्यसभा के लिए मनोनित होने पर भारतीय क्रिकेट के लिजेंड सचिन तेंदुलकर को आज पुणे में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सचिन ने कहा कि राज्यसभा के लिए मनोनित होना एक बड़ा सम्मान है जिससे जिम्मेदारिया बढ़ेंगी लेकिन यदि कोई यह कहता है कि यह मेरे क्रिकेट करियर को खत्म कर देगा तो यह गलत है।
सचिन ने साफ किया कि क्रिकेट उनका जीवन है जो राज्यसभा का सदस्य बन जाने से खत्म नहीं होगा। मैं एक खिलाड़ी हूं, राजनेता नहीं। आखिर राज्यसभा के लिए मेरा चयन इसीलिए तो किया गया है क्योंकि मैंने जीवन के 22 साल क्रिकेट खेला है। उन्होंने ने कहा कि वह मूलत: एक क्रिकेटर हैं और हमेशा एक खिलाड़ी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सभा में मनोनयन एक राष्ट्रीय सम्मान है और उनसे पहले भी लता मंगेशकर और पृथ्वीराज कपूर समेत कई नामी हस्तियों को राज्य सभा के लिए नामांकित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सभा के लिए मनोनयन महामहिम राष्ट्रपति के ओर से की जाती है और ऐसे में इस पेशकश को नहीं मानने का कोई सवाल नहीं उठता है। सचिन ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय सम्मान का विषय है।
सचिन ने साफ किया कि वह एक खिलाड़ी हैं और और खेल में ही उन्हें विशेषज्ञता हासिल है। इसलिए राजनीति से उनका कोई लेना देना नहीं है। वह हमेशा एक खिलाड़ी ही रहेंगे।
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 10:46