मैकलारेन छोड़ने की अफवाहें बकवास: हैमिल्टन

मैकलारेन छोड़ने की अफवाहें बकवास: हैमिल्टन

मैकलारेन छोड़ने की अफवाहें बकवास: हैमिल्टन
मुंबई : ब्रिटेन के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने फार्मूला वन टीम मैकलारेन का साथ छोड़कर अगले सत्र में किसी अन्य टीम से जुड़ने की रिपोर्ट को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी नजरें पांच साल बाद दोबारा विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम करने पर टिकी हैं।

मैकलारेन के 27 वर्षीय ड्राइवर हैमिल्टन ने कहा कि मैं किसी के साथ अनुबंध नहंी किया है। मेरे सामने कोई समय सीमा नहीं है (अनुबंध पर हस्ताक्षर के लिए)। मुझे यह (अनुबंध) मुद्दा सुलझाना होगा। लोग पर्दे के पीछे से ऐसा कर रहे है। इस बारे में काफी कुछ लिखा गया, काफी अटकलें लगाई गई। बकवास चीजों से ध्यान नहीं बंटाना चाहिए। मेरा शत प्रतिशत ध्यान विश्व चैम्पियनशिप पर है। हैमिल्टन बांद्रा कुर्ला परिसर में वोडाफोन स्पीड फेस्ट से पहले संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

वर्ष 2008 में विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले हैमिल्टन ने कहा कि फिलहाल विश्व चैम्पियनशिप जीतना मेरा लक्ष्य है। हैमिल्टन अभी 20 रेस की फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे फर्नांडो अलोंसो से 37 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं। ब्रिटेन में इस तरह की खबरें हैं कि मैकलारेन ने अगले सत्र में हैमिल्टन की जगह नजरें सोबर के मैक्सिको के ड्राइवर सर्जियो पेरेज पर टिका दी है। हैमिल्टन ने मौजूदा सत्र में तीन रेस जीती हैं और अटकलें हैं कि वह मर्सीडीज से छह करोड़ पाउंड की पेशकश पर बात कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 10:31

comments powered by Disqus