मैकाय के मैजिक से जीता ऑस्ट्रेलिया - Zee News हिंदी

मैकाय के मैजिक से जीता ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड: क्लाइंट मैकाय के चमत्कारिक प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद गुरुवार को एडिलेड में तीसरे और निर्णायक फाइनल में श्रीलंका को 16 रन से हराकर कामनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मध्यक्रम ढहने से 49.3 ओवर में 231 रन पर आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया यदि इस स्कोर तक भी पहुंच पाया तो उसका श्रेय ब्रेट ली (32) और मैकाय (28) को जाता है जिन्होंने आठवें विकेट के लिए बहुमूल्य 40 रन जोड़े। इसके विपरीत श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही।

 

उसके चोटी के चार बल्लेबाज 53 रन तक पवेलियन लौट गये थे। उपुल तरंगा (71) ने उम्मीदें बनाये रखी लेकिन उनके आउट होते हुए ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम 48.5 ओवर में 215 रन पर समेट दी। मैकाय ने 28 रन देकर पांच, ली ने 59 रन देकर तीन और शेन वाटसन ने 13 रन देकर दो विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पहला फाइनल 15 रन से जीता था लेकिन श्रीलंका ने एडिलेड में ही खेले गये दूसरे फाइनल में आठ विकेट से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की थी। टूर्नामेंट की तीसरी टीम भारत पहले ही बाहर हो गयी थी।

 

मैकाय ने चमारा कापुगेदारा (7) को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया जबकि ली ने पहले फाइनल में 73 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले नुवान कुलशेखरा (15) को खतरा बनने से पवेलियन भेज दिया। जब श्रीलंका को 25 गेंद पर 28 रन की दरकार थी तब वाटसन की गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में तरंगा आउट हो गये। महरूफ (18)) डटे रहे लेकिन मैकाय ने दूसरे छोर से हेराथ और लसिथ मालिंगा को आउट करने में देर नहीं लगायी। इससे पहले पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले वार्नर ने आक्रामक अंदाज में 45 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए लेकिन वह महरूफ की गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा को कैच दे बैठे।

 

वेड ने इसके बाद कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन (19) के साथ तेजी से 40 रन जोड़े। वाटसन हालांकि दिलशान की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर हेराथ को कैच दे बैठे।

 

वाटसन के आउट होने के बाद दिलशान, महरूफ और हेराथ ने धीमी पिच पर अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने लगभग 15 ओवर में सिर्फ 58 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। हेराथ ने इसके बाद पीटर फोरेस्ट (03) को बोल्ड किया। महरूफ ने डेविड हसी (19) को पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया लेकिन टीवी रीप्ले में अंपायर असद राउफ का यह फैसला संदिग्ध लगा। डेनियल क्रिस्टियन (19) ने हेराथ पर दो चौके मारे लेकिन वह महरूफ की धीमी गेंद पर चूक गए और जयवर्धने को मिड आफ पर आसान कैच दे बैठे।

 

ली और मैकाय ने इसके बाद टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हेराथ ने मैकाय को आउट किया जबकि कुलशेखरा ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार दो गेंदों पर ली और नाथन लियोन (00) को बोल्ड करके मेजबान टीम की पारी का अंत किया। मैकाय को मैन आफ द मैच जबकि दिलशान को मैन आफ द सीरीज चुना गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 10:26

comments powered by Disqus