मैक्ग्रा आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल

मैक्ग्रा आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल

मैक्ग्रा आईसीसी हाल आफ फेम में शामिलसिडनी : आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हाल आफ फेम में शामिल किया गया । वह इसमें शामिल होने वाले 68वें पुरूष खिलाड़ी हैं ।

मैक्ग्रा को आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान लंच ब्रेक में हाल आफ फेम में शामिल किया गया ।

वर्ष 2012-13 में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और इंग्लैंड के एनिड बेकवेल को हाल आफ फेम में शामिल किया गया था।

लारा और बेकवेल को सितंबर में आईसीसी पुरस्कारों के दौरान यह सम्मान दिया गया जबकि मैकग्रा को उनके घरेलू मैदान पर सम्मानित किया गया । इस मौके पर आईसीसी अध्यक्ष एलेन इस्साक, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वेली एडवर्डस भी मौजूद थे ।

मैक्ग्रा ने कहा कि मुझे आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होने की खुशी है । डान ब्रेडमैन, डेनिस लिली और माइकल होल्डिंग जैसे महान खिलाड़ियों की जमात में शामिल होने पर फख्र है । ये सभी मेरे हीरो हैं । जब मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कभी यह सपने में भी नहीं सोचा था ।

उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार, साथी खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेटप्रेमियों को धन्यवाद देता हूं । जब भी मैने बैगी ग्रीन कैप पहनी तो काफी फख्र महसूस किया । अब आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल होकर गौरवान्वित हूं । (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 11:48

comments powered by Disqus