Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 14:17

मास्को : भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने हराया जिससे अब वह खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं । चेन्नई में नवंबर में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप मैच से पहले आखिरी क्लासिकल मैच में आनंद के पास कार्लसन की रणनीतियों का कोई जवाब नहीं था।
इजाराइल के बोरिस गेलफेंड ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा के साथ 3-5 अंक लेकर संयुक्त बढत बना ली है। उन्होंने रूस के अलेक्जेंडर मोरोजेविच को हराकर दूसरी जीत दर्ज की। नकामूरा ने रूस के दमित्री आंद्रेइकिन से टूर्नामेंट का पहला ड्रा खेला।
कार्लसन और मामेदियारोव तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। आंद्रेइकिन और इटली के फेबियानो कारूआनो 2-5 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं। वहीं आनंद और कर्जाकिन दो दो अंक लेकर सातवें स्थान पर है। रूस के मोरोजेविच और ब्लादीमिर क्रामनिक 1-5 अंक लेकर उनके बाद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 14:17