मैच फिक्सिंग: श्रीलंका के दो अंपायर निलंबित--Two Lankan umpires banned for match fixing

मैच फिक्सिंग: श्रीलंका के दो अंपायर निलंबित

मैच फिक्सिंग: श्रीलंका के दो अंपायर निलंबितकोलकाता : टीवी स्टिंग ऑपरेशन में पैसों के लिए क्रिकेट मैच फिक्स करते हुए पकड़े गए श्रीलंका के अंपायरों सागर गालागे और मौरिस डि ला जिल्वा को क्रमश: 10 और तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। एक अन्य आरोपी गामिनी दिसानायके को हालांकि साक्ष्यों के अभाव में छोड़ दिया गया। सुनवाई के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इन्हें इस मामले में लिप्त पाया। दिसानायके सजा से बच गए लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों के अनुसार उनकी वरिष्ठता को खत्म कर दिया गया है।

पिछले साल दिसंबर में भारतीय के समाचार चैनल ने श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छह आईसीसी अंपायरों को कैमरा पर कुछ खिलाड़ियों की मदद, फैसले तय करने और इसके अलावा पिच और टीम सूचना मुहैया कराने के लिए सहमत होते हुए दिखाया था। ये मैच मुख्य रूप से श्रीलंका प्रीमियर लीग के थे।

श्रीलंकाई अंपायरों के अलावा पाकिस्तान के नदीम गौर और अनीस सिद्दिकी और बांग्लादेश के नादिर शाह का नाम इस प्रकरण में सामने आया था। गालागे, मौरिस और दिसानायके कथित तौर पर कैमरे पर पैसों के लिए अपने फैसलों में फेरबदल के लिए राजी हो गए थे।

इन सभी ने आरोपों से इनकार किया था और अपने नाम पाक साफ साबित करने के लिए जांच की मांग की थी। दिसानायके ने पैसे मिलने पर श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ कथित तौर पर ‘विद्रोह का वादा’ किया था। उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों को शराब देकर कोई भी काम कराया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 17:19

comments powered by Disqus