मैड्रिड को 2020 ओलंपिक की मेजबानी नहीं मिलने पर नाराज हैं नडाल

मैड्रिड को 2020 ओलंपिक की मेजबानी नहीं मिलने पर नाराज हैं नडाल

न्यूयार्क : टेनिस सुपरस्टार राफेल नडाल ने मैड्रिड को 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं देने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने स्पेनिश राजधानी से उचित व्यवहार नहीं किया। तोक्यो ने कल ब्यूनर्स आयर्स में आईओसी की बैठक में 2020 के मतदान में मैड्रिड और इस्तांबुल को पीछे छोड़ते हुए ओलंपिक की मेजबानी का अधिकार हासिल किया।

लेकिन दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी नडाल ने कहा कि वह मतदान के पहले दौर में मैड्रिड के बाहर होने से काफी हैरान हैं जो तीसरी बार इन खेलांे की मेजबानी अधिकार हासिल करने की कोशिश कर रहा था।

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, यह हम सभी के लिये बहुत कठिन है क्योंकि देश ने और मैड्रिड शहर ने इतनी बार काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि हम इसके हकदार हैं। मैं निराश था क्योंकि हमें लगता है कि हम इनके आयोजन के लिये अच्छी स्थिति में हैं। नडाल ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश करने के बाद कहा, मुझे लगता है कि इतने साल काम करने के बाद यह अनुचित है कि हमें पहले ही दौर में बाहर कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 15:19

comments powered by Disqus