Last Updated: Friday, April 13, 2012, 06:17
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बताया कि यहां की रमणीक वादियों में स्थित एचपीसीए स्टेडियम को बीसीसीआई ही नहीं बल्कि आईसीसी से भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये हरी झंडी मिल गयी है।
ठाकुर ने भारत और ब्रिटेन के सांसदों के बीच मैत्री मैच से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि यह मैदान इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के लिये तैयार है। बीसीसीआई के भी संयुक्त सचिव ठाकुर ने कहा, ‘आईसीसी के निरीक्षण के बाद ही यहां पहला एकदिवसीय मैच आयोजित करने का फैसला किया गया था। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। संयोग से हम इससे पहले ब्रिटिश सांसदों के खिलाफ मैच खेल रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून पिछले साल दो दिसंबर को आईसीसी प्रतिनिधि के रूप में यहां आये थे और वह यहां की सुविधाओं से बेहद खुश थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि जब भी यहां पहला एकदिवसीय मैच होगा तब वह जरूर यहां आएंगे।’ ठाकुर ने कहा कि एचपीसीए अगले महीने होने वाले दो आईपीएल मैचों के लिये पूरी तरह तैयार है लेकिन यहां असली धमाल वनडे मैच से पहले देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘हमारा मैदान आईपीएल के दो मैच के लिये पूरी तरह तैयार है। मई में इस मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स, 17 मई और दिल्ली डेयरडेविल्स, 19 मई के खिलाफ मैच खेलेगी। इन मैचों की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी की होती है लेकिन वनडे मैच से पहले यहां जरूर जोरदार कार्यक्रम होगा।’
अनुराग ने दावा किया, हमारे पास होटल से लेकर स्टेडियम तक में जो सुविधाएं हैं, वह आपको देश के कई स्टेडियमों में नहीं मिलेंगी। मैं किसी स्टेडियम का नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन एचपीसीए की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ और दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में की जाती है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 11:47