Last Updated: Monday, March 11, 2013, 13:23

मोहाली : भारत दौरे पर आस्ट्रेलिया की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब मेहमान टीम को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के कवर के तौर पर ब्रैड हैडिन को बुलाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। दायें टखने में चोट के कारण वेड का 14 मार्च से यहां शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया को बताया गया है कि स्कैन में मैथ्यू वेड का दायां टखना मुड़ने की पुष्टि हुई है। वेड की उपलब्धता पर अनिश्चितता को देखते हुए ब्रैड हैडिन आज आस्ट्रेलिया से रवाना होंगे और मोहाली में टीम से जुड़ेंगे।’’ मेहमान टीम चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही है।
शनिवार को बास्केटबाल खेलते हुए वेड के टखने में चोट लग गई थी।
वेड का दूसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध था क्योंकि इस मैच से पहले उनके ‘चीकबोन’ में चोट लगी थी लेकिन दर्द के बावजूद वह खेले और पहली पारी में 62 रन बनाए।
पिछले साल अप्रैल में वेस्टइंडीज दौरे के बीच में हैडिन के अपनी बीमार बेटी के पास जाने के बाद से वेड विकेटकीपर के रूप में आस्ट्रेलिया की पहली पसंद हैं।
हैडिन को भारत में खेलने का अनुभव है क्योंकि वह 2008 में यहां आने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।
हैडिन घरेलू क्रिकेट में अच्छी फार्म में हैं और उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैचों में दो शतक की मदद से 52 की औसत से 468 रन बनाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 13:23