मैदान पर उतरने को बेताब हूं : युवराज

मैदान पर उतरने को बेताब हूं : युवराज

मैदान पर उतरने को बेताब हूं : युवराजज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : अपने जज्बे और जुझारूपन के लिए मशहूर टीम इंडिया के धाकड़ बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात देकर श्रीलंका में सितंबर में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में वापसी की। टीम की घोषणा होने के बाद ज़ी न्‍यूज से बातचीत में युवराज ने कहा कि मैं मैदान पर उतरने के लिए बेताब हूं। टीम में शामिल किए जाने पर उन्‍होंने बीसीसीआई और सेलेक्‍टर्स का शुक्रिया अदा किया।

युवराज ने कहा, `जैसे लगता है कि पहली बार खेलूंगा। ऐसा लग रहा है कि पहली बार टीम के लिए चुना गया।` इस बल्‍लेबाज ने कहा कि वह अपनी फिटनेस को लेकर खुश है। युवी ने अपनी प्रतिक्रिया में `जय हिंद` भी कहा।

गौर हो कि युवराज का चार महीने पहले ही अमेरिका में फेफड़ों के बीच ट्यूमर का इलाज हुआ था। वह पिछले एक महीने से बेंगलूर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्‍यास कर रहे थे। राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि युवराज को मैच फिट घोषित किया गया है। वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हमने जब 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व कप में खिताब जीता था तो वह मैन आफ द सीरीज बने थे। इसके बाद 2011 एकदिवसीय विश्व कप में भी वह मैन आफ द सीरीज थे। उम्मीद है कि वह वापसी पर भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि युवराज ने (बीमारी) से उबरने के लिए जिस तरह के प्रयास किए वह सराहनीय हैं। हमारी ट्वेंटी-20 विश्व कप में खिताब जीतने की बहुत अधिक संभावना है। यह चयनस मिति के अध्यक्ष के तौर पर मेरी आखिरी बैठक थी और हमने सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है। इस बीच चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में वीवीएस लक्ष्मण का चयन करके इस कलात्मक बल्लेबाज को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर भी विराम लगा दिया। लक्ष्मण आस्ट्रेलियाई दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे जिसके बाद टीम में उनके स्थान पर खतरा मंडरा रहा था।

श्रीकांत ने कहा कि हम न्यूजीलैंड श्रृंखला से टेस्ट सत्र की शुरुआत करेंगे और हमने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों का चयन किया है।

First Published: Friday, August 10, 2012, 18:46

comments powered by Disqus