मैरीकाम को लंदन ओलंपिक का टिकट - Zee News हिंदी

मैरीकाम को लंदन ओलंपिक का टिकट

क्विनहुआंग्डो (चीन) : पांच बार की विश्व चैंपियन एम.सी. मैरीकाम (51 किग्रा) ने आज लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह इस खेल महाकुंभ के लिए क्वालीफाई करने वाली अकेली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। मणिपुर की इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को हालांकि विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में हारने के कारण भाग्य के सहारे ओलंपिक टिकट मिली।

 

मैरीकाम ने क्वार्टर फाइनल में उन्हें हराने वाली इंग्लैंड की निकोला एडम्स की आज सेमीफाइनल में रूस की इलेना सेवेलयेवा पर 11-6 से जीत से ओलंपिक में प्रवेश किया। दो बच्चों की मां मैरीकाम ने कहा, ‘आखिर में मुझे ओलंपिक का टिकट मिल ही गया। मैं बहुत खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यह मुकाबला देखा था। मैं जानती थी कि रूसी खिलाड़ी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन मैं दुखी भी हूं कि मैं इस बार पदक नहीं जीत पाई। मेरे लिए पदक बहुत महत्वपूर्ण है। मैं क्वालीफाई करके खुश हूं लेकिन पदक हासिल नहीं करने के कारण मैं दुखी भी हूं।’

 

महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलंपिक में 51 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा भार वर्ग में शामिल किया गया है। विश्व चैंपियनशिप इसके लिए क्वालीफाई करने का पहला और एकमात्र टूर्नामेंट है। मैरीकाम के वर्ग में एशिया से दूसरी सीट चीन की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रेन चानचान को मिला जो अब फाइनल में पहुंच गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 18:56

comments powered by Disqus