मोइन खान को पीसीबी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी--PCB plans to rope in Moin as cricket manager

मोइन खान को पीसीबी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

मोइन खान को पीसीबी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारीकराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इंग्लैंड में होने वाली आगामी आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में पूर्व राष्ट्रीय कप्तान और विकेटकीपर मोइन खान को बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना बना रहा है।

पीसीबी के विश्वस्त सूत्र ने से पुष्टि की कि दो सीनियर अधिकारियों और पूर्व कप्तानों जावेद मियांदाद और इंतिखाब आलम को इस संबंध में मोइन से बात करने का जिम्मा सौंपा गया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘जावेद और इंतिखाब हाल के दिनों में मोइन से संपर्क में हैं, हालांकि वह अभी रेड बुल चैम्पियनशिप में कराची विश्वविद्यालय के कोच के तौर पर श्रीलंका में हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 15:07

comments powered by Disqus