मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगा सकता है BCCI

मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगा सकता है BCCI

मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगा सकता है BCCIनई दिल्ली : बीसीसीआई के 25 सितंबर को चेन्नई में बुलाई गई अपनी आम सभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में आईपीएल के पूर्व आयुक्त और अपने उपाध्यक्ष ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की पूरी संभावना है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण जेटली की अनुशासन समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट की सामग्री पर रविवार को कोलकाता में कार्य समिति की बैठक के दौरान चर्चा की गई।

अधिकारी ने बताया, ‘समिति की रिपोर्ट में ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया है। उनके भविष्य पर फैसला करने के लिए 25 सितंबर को चेन्नई में आम सभा की विशेष बैठक बुलाई गई है। फिलहाल तो लग रहा है कि आजीवन प्रतिबंध लगना तय है।’

मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के लिए एसजीएम में बीसीसीआई को दो तिहाई बहुमत की जरूरत पड़ेगी जिसका मतलब हुआ कि कम से कम 21 सदस्यों को प्रतिबंध के पक्ष में मतदान करना होगा।

अगर 11 सितंबर को उच्च न्यायालय की सुनवाई एन श्रीनिवासन के पक्ष में रहती है तो वह एसजीएम की अध्यक्षता करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 23:11

comments powered by Disqus