Last Updated: Monday, March 18, 2013, 14:43

मोहाली (पंजाब): आस्ट्रेलिया ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को भारत के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन चाय तक बिना विकेट खोए 30 रन बनाए। चाय के विश्राम के समय मुरली विजय 19 जबकि चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेहमान टीम की दूसरी पारी 223 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद आस्ट्रेलिया को 132 रनों की बढ़त हासिल हुई।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा को दो-दो सफलताएं मिलीं। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 499 रन जोड़े थे।
पहली पारी में रिकार्ड 187 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारत के लिए दूसरी पारी की शुरुआत नहीं कर पाएंगे। दरअसल, धवन मैच के चौथे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद पांचवें दिन के पहले सत्र में वह मैदान पर नहीं उतर पाए। इस वजह से वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।
इससे पहले, पांचवें दिन के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाए, जबकि उसके बल्लेबाजों ने 95 रन जोड़े। अंतिम दो विकेट लंच के बाद दूसरे सत्र में गिरे। आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 75 रन बनाए थे। फिलिप ह्यूज 53 और नेथन लियोन चार रन पर नाबाद थे।
पांचवें दिन लियोन अपने निजी योग में 14 रन जोड़ने के बाद ओझा का शिकार बने। यह विकेट 89 रन के कुल योग पर गिरा। लियोन और ह्यूज के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान क्लार्क और ह्यूज ने स्कोर को 119 रनों तक पहुंचाया।
क्लार्क (18) को जडेजा ने आउट किया जबकि ह्यूज (69) को अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई। ह्यूज ने इस श्रृंखला में अपनी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 147 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का लगाया।
जडेजा ने 126 रनों के कुल योग पर मोएसिस हेनरिक्स (दो) को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने हेनरिक्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
इसके बाद 143 रनों के कुल योग पर ओझा ने तेजी से रन बना रहे पीटर सिडल (13) को आउट करके भारत को आठवीं सफलता दिलाई। सिडल ने 13 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
नौवें विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन और मिशेल स्टार्क ने 36 रनों की साझेदारी की। हेडिन 179 रनों के कुल योग पर अश्विन की एक केरम बॉल को पढ़ने में गलती कर गए और पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए।
इसके बाद मिशेल स्टार्क और जेवियर डोर्थी ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 44 रनों की अहम साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने लगभग 18 ओवरों तक बल्लेबाजी की और भारतीय गेदबाजों को अंतिम विकेट के लिए तरसाए रखा। 223 रनों के कुल योग पर स्टार्क 35 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके साथ ही आस्ट्रेलियाई पारी भी सिमट गई। डोर्थी ने नाबाद 18 रन बनाए। इस तरह से भारत को जीत के लिए 133 रनों की चुनौती मिली।
भारत, श्रंखला में 2-0 से आगे है और अगर यह टेस्ट जीत जाता है तो वह श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगा। श्रंखला का चौथा और आखिरी मैच 22 मार्च से दिल्ली में खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 09:12