Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 17:07

मोहाली : मुरली विजय के बड़े शतक से पहली पारी में बढ़त बनाने वाले भारत ने भुवनेश्वर कुमार के स्विंग के कमाल से रविवार को यहां आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को थर्राकर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। भारत ने अपनी पहली में 499 रन बनाकर 91 रन की बढ़त हासिल की। आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 75 रन बनाये हैं और वह अब भी भारत से 16 रन पीछे है।
स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर ने आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिये हैं। स्टंप उखड़ने के समय फिलिप ह्यूज 53 और नाइटवाचमैन नाथन लियोन चार रन पर खेल रहे थे। इससे पहले विजय ने अपना तीसरा शतक पूरा किया 153 रन की मैराथन पारी खेली लेकिन शिखर धवन (187) पदार्पण टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज नहीं बन पाये और अपने कल के स्कोर में केवल दो रन जोड़कर पवेलियन लौट गये।
इन दोनों के अलावा ने विराट कोहली ने नाबाद 67 रन बनाये। भारत के बाकी बल्लेबाज नहीं चले लेकिन धवन, विजय और कोहली तीनों ने कुल 407 रन बनाकर आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर की लगभग बराबरी कर ली थी। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 408 रन बनाये थे। धवन और विजय ने पहले विकेट के लिये रिकार्ड 289 रन की साझेदारी की।
आस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 71 रन देकर पांच विकेट लिये। भारत अभी बेहतर स्थिति में दिख रहा है। स्पिनरों को विकेट से टर्न मिलना शुरू हो गया और इसलिए पांचवें दिन का खेल काफी रोमांचक होने की संभावना है।
एड कोवान (8) भी पिछली पारी की तरह कमाल नहीं दिखा पाये। भुवनेश्वर की लेग साइड पर पिच करायी गयी गेंद उनके पैड से टकरायी और जोरदार अपील पर रिचर्ड केटेलबोरोग की उंगली उठ गयी। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क पीठ में दर्द के कारण उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये नहीं आ पाये।
भारतीय स्पिनरों के प्रिय शिकार ह्यूज तीसरे और पिछली पारी में 92 रन बनाने वाले स्टीवन स्मिथ (5) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे। भुवनेश्वर ने खूबसूरत इनस्विंगर पर स्मिथ का आफ स्टंप हवा में लहराकर आस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। श्रृंखला की पहली पांच पारियों में 27 रन बनाने वाले ह्यूज ने अधिक विश्वसनीय शाट खेले। धोनी ने ह्यूज के आते ही अश्विन को गेंद सौंपी लेकिन बायें हाथ का यह बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने की रणनीति से चल रहा था। उन्होंने इस बीच रविंदर जडेजा की गेंद पर छक्का भी जड़ा।
ह्यूज ने अब तक 68 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया है। इससे पहले भारत ने सुबह बिना विकेट खोए 283 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने धवन और चेतेश्वर पुजारा (01) के विकेट जल्दी गंवा दिये। धवन ने दिन के दूसरे ओवर में ही आफ स्पिनर लियोन की गेंद पर सिली प्वाइंट पर कोवान को कैच थमाया। उन्होंने 251 मिनट की अपनी पारी के दौरान 174 गेंद खेली और 33 चौके और दो छक्के लगाये। सिडल ने इसके बाद पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
तेंदुलकर आउट होने से पहले अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने सतर्क शुरुआत की और फिर कुछ आकषर्क शाट खेले। वह इस दौरान इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने अपने पूर्व साथी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिनके नाम नौ मैचों में 731 रन दर्ज हैं। तेंदुलकर ने लंच से पहले के अंतिम ओवर में स्मिथ की तेजी से स्पिन लेती गेंद पर कोवान को कैच थमाया।
लंच के समय भारत तीन विकेट पर 384 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद जल्द ही स्कोर सात विकेट पर 431 रन हो गया। क्लार्क का लंच के सात ओवर बाद नयी गेंद लेने का फैसला सही साबित हुआ। स्टार्क ने स्विंग लेती गेंद पर विजय को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसी तरह की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (4) को भी पवेलियन भेजा। विजय ने अपनी मैराथन पारी में 414 मिनट क्रीज पर बिताये, 317 गेंद खेली तथा 19 चौके और तीन छक्के लगाये। यह इस 28 वर्षीय बल्लेबाज का तीसरा शतक है और दिलचस्प आंकड़ा यह है कि तीनों शतक उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाये हैं।
सिडल सीम का सहारा लेकर गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी बाहर की तरफ मूव करती गेंद रविंदर जडेजा (8) के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के पास चली गयी। इसके छह रन बाद रविचंद्रन अश्विन (4 ) भी पवेलियन लौट गये। कोहली और भुवनेश्वर (18) ने 23 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन इस बीच वे केवल 61 रन जोड़ पाये। यह साझेदारी टूटने के बाद सिडल ने भारतीय पारी समेटने में देर नहीं लगायी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 17:07