Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 20:13

मोहाली (पंजाब) : आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क मोहाली टेस्ट में तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह टीम में ब्रेड हेडिन को शामिल किया गया है। गुरुवार को शुरु हुए तीसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश के चलते धुल गया है।
चोटिल वेड की जगह टीम में शामिल हेडिन लगभग एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। वह क्लार्क के बाद टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया था। क्लार्क अपने नियमित पांचवें क्रम से ऊपर आकर तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके बाद क्रमश: फिल ह्यूज और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
ह्यूज की जगह इस टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा का शामिल किया जाना तय था। लेकिन अनुशासन भंग करने के कारण उनको तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया।
आस्ट्रेलियाई टीम : डेविड वार्नर, एड कोवान, माइकल क्लार्क (कप्तान), फिल ह्यूज, स्टीव स्मिथ, ब्रेड हेडिन, मोइसिस हेनरिक्स, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, जेवियर डोर्थी, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल (12वें खिलाड़ी)। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 20:13