Last Updated: Monday, April 1, 2013, 12:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीमोहाली: मोहाली ड्रग मामले में बॉक्सर राम सिंह के बाल और खून के सैंपल लिए गए हैं। इस मामले में गिरफ्तार एनआरआई अनूप सिंह खालन ने यह बात कबूली है कि वह विजेंदर सिंह और उसके साथी राम सिंह को ड्रग की सप्लाई करता था। पंजाब पुलिस ने यह भी कहा है कि राम सिंह ने पांच बार और विजेंद्र ने 12 बार ड्रग लिया।
अब यह माना जा रहा है कि मुक्केबाज विजेंदर सिंह का भी सैंपल लिया जा सकता है। हालांकि ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर ने कहा है कि वह अपना सैंपल पंजाब पुलिस को छोड़कर किसी को भी देने को तैयार है। विजेंद्र 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद चर्चा में आए थे।
7 मार्च को पंजाब पुलिस ने मोहाली के कस्बा जिरकपुर से एक घर में छापेमारी कर 26 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 130 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
गौर हो कि पंजाब पुलिस ने ड्रग्स रैकेट मामले में हेड कॉन्स्टेबल मुक्केबाज राम सिंह को बर्खास्त कर दिया था।
First Published: Monday, April 1, 2013, 12:43