युकी ने जीता पहला ATP चैलेंजर्स खिताब - Zee News हिंदी

युकी ने जीता पहला ATP चैलेंजर्स खिताब

नई दिल्ली : भारत के युकी भाम्बरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को अपने करियर का पहला एकल एटीपी चैलेंजर्स टूर खिताब जीता। युकी ने इजरायल के खिलाड़ी आमिर वेनत्रायुब को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित कर 35 हजार डॉलर इनामी आयोजन में पहला स्थान हासिल किया। युकी ने यह मैच एक घंटे 20 मिनट में अपने नाम किया।

 

इस जीत के बाद युकी को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार डॉलर मिले। साथ ही साथ युकी ने 80 रेटिंग अंक भी हासिल किए। इसके बाद उनका एकल रैंकिंग सुधरकर 297 हो गया है।

 

सोमदेव देवबर्मन 230वें क्रम के साथ अभी भी भारत के सर्वोच्च वरीय एकल खिलाड़ी बने हुए हैं। युकी ने बीते सप्ताह बुसान में अपना पहला एटीपी युगल खिताब जीता था।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 21:43

comments powered by Disqus