Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 10:50

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि युवराज सिंह जिन्होंने कैंसर से लड़ाई जीतकर शानदार वापसी की है वो अपनी फिटनेस के श्रेष्ठ निर्णयकर्ता हैं।
धोनी ने कहा कि युवराज निर्धारित करें कि उन्होंने टेस्ट मैचों के लायक फिटनेस हासिल कर ली है या नहीं। इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पांच नवंबर को टीम चुनी जानी है और युवराज नंबर-6 पोजीशन के तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
धोनी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय मैचों से अलग है। उन्होंने कहा कि वनडे मैचों में 50 ओवर खेलना होता है लेकिन टेस्ट मैच अनिश्चितता से भरा होता है। इसमें टीम को दो दिनों तक बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। ऐसे में युवराज को खुद ही इस बात का निर्णय करना होगा कि वह टेस्ट मैचों के लिए फिट हैं या नहीं।
First Published: Thursday, November 1, 2012, 10:50