Last Updated: Monday, February 6, 2012, 09:06
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि वे विश्व कप हीरो युवराज सिंह के स्वास्थ्य के बारे में नियमित अपटेड देते रहेंगे लिहाजा मीडिया को युवराज की निजता का सम्मान करना चाहिए।
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने बयान में कहा कि युवराज सिंह फिलहाल उपचार करा रहे हैं। बीसीसीआई उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई युवराज के परिवार के संपर्क में है। उन्हें पिछले कुछ दिन में मीडिया से लगातार फोन आ रहे हैं। उनका परिवार युवराज को लेकर मीडिया की चिंता और प्यार की कद्र करता है।
बोर्ड मीडिया से अपील करता है कि इस मौके पर युवराज और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। युवराज पिछले एक महीने से अमेरिका में है और कैंसर का उपचार करा रहे हैं। जगदाले ने कहा कि समय-समय पर युवराज के स्वास्थ्य के बारे में बीसीसीआई प्रेस को सूचना देता रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 14:36