Last Updated: Monday, February 6, 2012, 09:41
चंडीगढ़ : युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि उनकी बेटे के उपचार में थोड़ी देरी हुई और बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने दो साल पहले जांच करवाने की उनकी सलाह को गंभीरता से नहीं लिया था। योगराज ने उस समय को याद किया जबकि उनके बेटे की बीमारी के शुरुआती लक्षणों को गंभीरता से नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘मैं किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहता। लेकिन मुझे लगता है कि आज चीजें कुछ अलग होती। आपको याद होगा कि दो साल पहले युवी जब मोहाली में टी-20 मैच खेल रहा था तथा उन्होंने मैच विजेता पारी खेली। तब छक्का जड़ने के बाद वह सुरेश रैना की तरफ दौड़ा और बुरी तरह खांसने लगा।’ यह पूर्व टेस्ट क्रिकेटर उस घटना को याद करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था।
योगराज ने कहा कि तब उन्होंने युवराज को पूरी चिकित्सकीय जांच की सलाह दी लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और कहा कि वह बच्चा नहीं है तथा वह पूरी तरह से ठीक है। योगराज ने यहां अपने आवास पर कहा, ‘लेकिन मैं जानता था कि कुछ गड़बड़ है। छह महीने पहले जिस चिकित्सक ने युवराज की जांच की रिपोटरें को देखा था उसने कहा कि कि उन्हें उपचार के लिये अमेरिका ले जाना चाहिए। चिकित्सक ने कहा कि था कि सर्वश्रेष्ठ इलाज अमेरिका में उपलब्ध है लेकिन मैं किसी को दोषी नहीं मानता।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 17:54