Last Updated: Friday, August 10, 2012, 13:41
ज़ी न्यूज खेल ब्यूरोमुंबई : क्रिकेटर युवराज सिंह को श्रीलंका में होने वाले विश्व कप टवेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुने जाने को लेकर चयनकर्ताओं की टीम में दो फाड़ होने की बात सामने आई है। चयन टीम के कुछ अधिकारी पक्ष में हैं जबकि कुछ उनकी फिटनेस को लेकर अड़े हुए हैं। फिलहाल टीम की घोषणा होने तक कुछ भी कहना सही नहीं है। सूत्रों का कहना है कि टीम की घोषणा आज से कल तक कभी भी हो सकती है। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा मुंबई में हो सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के चिकित्सकों ने युवराज को फिटनेस क्लीयरेंस दे दी है। लेकिन चयन समिति के कुछ अधिकारियों ने युवराज के लम्बे समय से क्रिकेट से दूर रहने का हवाला देते हुए उनकी फिटनेस पर सवाल उठाया है। टवेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा शुक्रवार या शनिवार को की जा सकती है। इसी दिन न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा मुंबई में हो सकती है।
युवराज ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम में शामिल हैं और इस कारण सभी की निगाहें उन पर टिकी हैं। वह कैंसर से उबरने के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। सितंबर में श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए संभावितों में चुने गए युवराज के बारे में पूछे जाने पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल में ही कहा था कि युवराज तेजी से अपनी बीमारी से उबर रहे हैं और उनका बेंगलुरु के एनसीए में रिहेबिलिटेशन भी अच्छा चल रहा है लेकिन विश्वकप के लिए उनका चुना जाना चयनकर्ताओं का विशेषाधिकार है और युवराज के बारे में कोई भी फैसला चयनकर्ता ही करेंगे।
First Published: Friday, August 10, 2012, 13:41