Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 10:00
चंडीगढ : चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह को पिछले साल विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में अहम योगदान के लिये पंजाब सरकार सम्मानित करेगी।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पंजाब ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एस एस ढींढसा कल यहां युवराज को एक करोड़ रूपये प्रदान करेंगे।
कैंसर से उबर रहे युवराज पिछले कुछ महीने से खेल से दूर हैं। पिछले साल विश्व कप में उन्होंने चार मैन ऑफ द मैच पुरस्कारों के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी जीता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 15:32