Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 15:15
मुंबईः एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सुर्खियों में आने वाली हॉकी टीम के सदस्य युवराज वाल्मिकी की जिंदगी एक हफ्ते में ही बदल गई. अब युवराज इतने मालामाल हो गए हैं कि आयकर विभाग ने उन्हें हिसाब-किताब के लिए सीए रखने की सलाह दी है. मुंबई के मरीन लाइंस में एक हफ्ता पहले तक युवराज अपने परिवार क साथ मुश्किल भरी जिंदगी जी रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी ने उनके लिए इनामों की झड़ी लगा दी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने युवराज को 10 लाख रुपए का चेक दिया. इसके बाद ठाकुर और रिज़वी कॉलेज में भी युवराज का सम्मानित किया गया और उन्हें ढाई लाख और 50 हजार रुपये के चेक दिए गए.
एक सप्ताह में ही हालात इस कदर बदल गए कि युवराज की दौलत पर अब आयकर विभाग की नजर पड़ गई है.
अधिकारियों के मुताबिक युवराज को अभी तक मिली रकम पर 30 फीसदी टैक्स के रुप में चुकाना होगा. टैक्स से बचने के लिए उन्हें जरूरी कागजात जमा करने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि अगर युवराज ने रिटर्न फाइल नहीं किया तो उन पर टैक्स की रकम की 300 गुना तक पेनल्टी लग सकती है.
आयकर विभाग ने उन्हें भविष्य में टैक्स की जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए सीए या फिर टैक्स प्लानर रखने की सलाह दी है. उधर, 21 साल के युवराज ने अपने जीवन में कभी आईटी रिटर्न फाइल नहीं किया है.
फिलहाल युवराज अपना अकाउंट खुद ही मैनेज कर रहे हैं.
मशहूर हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै ने कहा कि सरकार को युवराज का टैक्स माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवराज गरीब परिवार से हैं और उन्हें जो भी पैसा मिला है वह विभिन्न संस्थानों की तरफ से प्रोत्साहन राशि है.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 20:45