Last Updated: Monday, February 4, 2013, 20:19

गुड़गांव : सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी टीम के साथी युवराज सिंह के कैंसर से संघर्ष की यादों पर लिखी किताब का विमोचन करेंगे।
‘इन डिफ्रेंट फार्म’ नाम की इस संस्मरणीय किताब में युवराज की कैंसर की शुरूआत से उबरने तक के सफर के बारे में लिखा गया है। भारत की 2011 में मिली विश्व कप खिताबी जीत के बाद उनके फेंफड़े में कैंसर का सफल उपचार हुआ था।
युवराज ने ‘विश्व कैंसर दिवस’ के मौके पर अपने कैंसर के लिये चलाये गये अभियान ‘यूवीकैन’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर किताब के विमोचन पर आयेंगे। ’’ इस किताब के मार्च तक बाजार में आने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 20:19