Last Updated: Monday, March 5, 2012, 13:14
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर जैक कैलिस ने घोषणा की कि वह युवराज सिंह फाउंडेशन को विशेष दान देंगे। कैलिस ने यह घोषणा तब की जब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने घोषित किया कि कैलिस को 30 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां बिडवेस्ट वांडर्स स्टेडियम में विशेष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने कहा, मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं युवराज सिंह फाउंडेशन को निजी दान दूंगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि युवराज इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। जब मेरे पिता का कैंसर से निधन हो गया था तब मैं भी इसी तरह के अनुभव से गुजरा था।
कैलिस ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि युवराज को जल्दी से ठीक होने की कामना करने के लिये पूरी प्रोटियाज टीम और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका परिवार मेरे साथ होगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी जेराल्ड मजोला ने कहा, यह मैच पिछले साल डरबन में हुए सफल टी20 मुकाबले की श्रृंखला का मैच होगा। जनवरी 2011 में हुए शुरूआती मैच बालीवुड कंसर्ट के बाद हुआ था जिसमें शाहरूख खान, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 18:44