Last Updated: Monday, November 28, 2011, 13:45
कटक : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कुछ मुख्य सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी लेकिन कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि टीम के युवाओं के पास बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने का यह बढ़िया मौका होगा।
धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर को आराम दिया गया है जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने खुद को अनफिट घोषित किया है । सहवाग ने कहा कि उनकी टीम चिंतित नहीं होगी क्योंकि इस श्रृंखला से पहले युवा खिलाड़ियों के रणजी ट्राफी में काफी रन अपने नाम किए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कल यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर सहवाग ने पत्रकारों से कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छी फार्म में हैं, उन्होंने रणजी ट्राफी में काफी संख्या में रन जुटाये है।यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी युवा खिलाड़ियों की अच्छी टीम है। युवा खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा है कि उन्हें मौका मिल रहा है। उनके पास अपनी काबिलियत दिखाने के लिए पांच मैच हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने आज उम्मीद जताई कि आर. अश्विन लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे और भविष्य में और पुरस्कार हासिल करेंगे। अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने के लिए दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 19:15