Last Updated: Monday, February 6, 2012, 14:49

नई दिल्ली/मुंबई : विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के हीरो रहे क्रिकेट स्टार युवराज सिंह का कैंसर से पीड़ित होना आम लोगों के लेकर राजनीति, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियों के लिए दुख का विषय है। यही कारण है कि इन क्षेत्रों की कई हस्तियों के साथ-साथ केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मुश्किल समय में युवराज के साथ खड़े होकर उनकी बेहतरी के लिए दुआ की है और मदद का भरोसा दिया है। सरकार की ओर से केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने फेफड़े के कैंसर से उबरने के लिए अमेरिका में कीमोथेरेपी करा रहे युवराज को सरकारी मदद का आश्वासन दिया है।
माकन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया है कि युवराज के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं! मैंने अधिकारियों से युवराज की जरूरतों का पता लगाने के लिए कहा है। सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए और सरकार उनकी मदद करेगी। युवराज के फिजियो जतिन चौधरी ने रविवार को यह जानकारी दी थी। गत अक्टूबर में युवराज को ट्यूमर होने का पता चला था लेकिन उनके परिवार ने उस समय बताया कि यह ट्यूमर घातक नहीं है।
बीसीसीआई ने युवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि बोर्ड युवराज के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और उनके स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर जानकारी देता रहेगा।
साथ ही साथ बोर्ड ने मीडिया से युवराज के परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है। बोर्ड के मुताबिक युवराज का परिवार इस चहेते खिलाड़ी के लिए मीडिया के प्यार की इज्जत करता है लेकिन इस समय उसे निजता की जरूरत है। इस बीच, युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा है कि उनका बेटा एक चैम्पियन खिलाड़ी की तरह भारतीय टीम में वापसी करेगा। योगराज, जो खुद भी भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं, ने अपने बेटे का सहयोग करने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद किया। योगराज ने कहा कि युवराज की कीमोथेरेपी पूरी हो गई है और अब वह दवा ले रहे हैं। डॉक्टर उनके फेफड़े के कैंसर को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। उनका कहना है कि युव्वी एक चैम्पियन की तरह वापसी करेगा।
योगराज ने कहा कि कीमोथेरेपी परीक्षण से उनके बेटे को काफी आराम है। बकौल योगराज, "कीमोथेरेपी से युवराज को फायदा हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद युवराज सुदृढ़ होकर लौटेंगे। युवराज की इस बीमारी की खबर से क्रिकेट ही नहीं बल्कि राजनीति, फिल्म और टेनिस जगत की हस्तियां परेशान हैं। एक तरफ जहां इन दिग्गजों ने युवराज की बीमारी को लेकर हैरानी जताई है वहीं दूसरी ओर सबने इस बेहतरीन खिलाड़ी के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
गुजराज के मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी, भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और युवराज के साथ खेल चुके केरल के खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत ने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट्स के जरिए युवराज के लिए अपनी चिंता को जगजाहिर किया है। मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि युवराज की बीमारी की खबर सुनकर दुख हुआ। वह जुझारू इंसान हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इस बीमारी से उबर जाएंगे और देश सेवा करेंगे।
उमर ने ट्विटर पर लिखा है कि युवराज देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जो क्रिकेट को रोमांचक बनाते हैं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य बोपन्ना ने ट्विटर पर लिखा है कि वह युवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बकौल बोपन्ना, मेरी प्रार्थना और शुभकामनाएं युवराज के साथ हैं। वह शीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके साथ होंगे।
इसी तरह श्रीसंत ने लिखा है कि युवी की बीमारी के बारे में सुनकर दुख हुआ। हम सब उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करते हैं। मेलबर्न में रविवार को खेले गए एकदिवसीय मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि युवराज हमारी टीम के अभिन्न सदस्य हैं। वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और साथ ही एक उपयोगी गेंदबाज हैं। हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बॉलीवुड महानायक अभिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है कि है कि वह युवराज सिंह की बीमारी के बारे में जानकर हैरान हैं। अमिताभ के मुताबिक वह युवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
अमिताभ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि युवराज के कैंसर से पीड़ित होने की खबर सुनकर मैं हैरान हूं। युवराज अगर आप यह पढ़ रहे हों तो आपको बता दूं कि हम सब आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 20:19