युवी या सहवाग में एक को चुनना कठिन: धोनी

युवी या सहवाग में एक को चुनना कठिन: धोनी


कोलंबो : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में वह पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे। उन्होंने हालांकि कहा कि वीरेंद्र सहवाग या युवराज सिंह में से किसी एक को चुनने का फैसला उनके लिए काफी कठिन होगा।

धोनी ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे लेकिन मैं अभी नहीं जानता कि संयोजन क्या होगा। विकेट ताजी होगी और हमें देखना होगा कि मैच से पहले यह कैसी है। पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का मतलब सहवाग और युवराज में से एक को बाहर करना होगा। धोनी को बखूबी पता है कि यह उतना आसान नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि यह मेरे कैरियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक होगा। देखना होगा कि संयोजन कैसा बनता है।

आखिरकार हम जो फैसले लेते हैं, वे टीम के हित को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं। यह पूछने पर कि उनके गेंदबाज शेन वाटसन और डेविड वार्नर का सामना कैसे करेंगे, धोनी ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं और उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलना बखूबी आता है। हमें सही क्षेत्रों में गेंद डालनी होगी। गेंदबाजों को विविधता भी दिखानी होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 14:51

comments powered by Disqus