यूएस ओलंपिक दल का नेतृत्व करेंगी मिशेल

यूएस ओलंपिक दल का नेतृत्व करेंगी मिशेल

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा अगले महीने होने वाले लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों में अमेरिकी दल का नेतृत्व करेंगी जिसमें दोहरे स्वर्ण पदक विजेता महिला फुटबाल खिलाड़ी ब्रांडी चैस्टेन शामिल होंगी।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार मिशेल ने कहा, ‘इन गर्मियों में मैं लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों में इन चैंपियनों के साथ अमेरिकी टीम को प्रोत्साहित करूंगी जो वास्तव में हमारे देश का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक एवं पैरालिंपिक खिलाड़ी वास्तव में हम सभी विशेष रूप से युवाओं के नायक और रोल माडल हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 09:02

comments powered by Disqus