Last Updated: Monday, September 5, 2011, 06:44
चेस्टर ली स्ट्रीट : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राहुल द्रविड़ को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (यूडीआरएस) की एक्यूरेसी पर सवाल उठाए. द्रविड़ को शनिवार को पहले वनडे मैच में तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया था, जबकि टेलीविजन रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर नहीं गई है.
धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद कर दिए गए मैच की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस फैसले को लेकर कुछ बातें साफ थीं. हॉट स्पॉट में कोई निशान नहीं था. देखने पर भी नहीं लग रहा था कि गेंद बल्ले से लगी है और अंपायर ने भी द्रविड़ को नॉटआउट दिया था. इस तरह के मामलों में बल्लेबाज को संदेह का लाभ मिलता है.
धोनी ने कहा, मैं अब भी समझ नहीं पा रहा हूं कि उन्हें कैसे आउट दिया गया. क्या इसके लिए स्निकोमीटर की मदद ली गई? क्या स्निको के उपयोग की अनुमति है? क्या ऑडियो टेक्नीशियन की मदद ली गई? या तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. इस तरह के कई सवाल पूछे जा सकते हैं. बल्लेबाज को संदेह का लाभ क्यों नहीं दिया गया. भारतीय कप्तान टीम में चोटिल खिलाडि़यों की बढ़ती संख्या से भी चिंतित हैं.
First Published: Monday, September 5, 2011, 12:15