Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 18:21
कानपुर : उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की शुक्रवार को यहां होने वाली वार्षिक आमसभा (एजीएम) के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। इस एजीएम में सीनियर और जूनियर चयन समिति के कुछ सदस्यों के बदले जाने की चर्चा है। इस बैठक में यूपीसीए के एक जनरल मैनेजर के अधिकार बढ़ाये जाने और दूसरे जनरल मैनेजर के पर कतरे जाने की खबरें हैं।
शुक्रवार को होने वाली यूपीसीए की आम सभा की अध्यक्षता यूपीसीए के सचिव और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे। एजीएम के बारे में जब आज यूपीसीए के डायरेक्टर ज्योति बाजपेयी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि अभी एजीएम के एजेंडे के बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है। जो भी बात होगी वह कल बैठक में होगी लेकिन उन्होंने समिति में कुछ बदलावों से इंकार भी नहीं किया है।
यूपीसीए के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक कल की एजीएम में पिछले साल यूपीसीए के जनरल मैनेजर बनाए गए मयंक बाजपेयी के अधिकारों को बढ़ाए जाने की खबर है। सूत्र बताते हैं कि मयंक का वेतन 50 हजार रुपये करने तथा अन्य 50 हजार रुपये उनकी गाड़ी के पेट्रोल, मोबाइल फोन, घर के टेलीफोन बिल तथा अन्य खर्चों के रूप में दिये जाने की चर्चा है जो कुल मिलाकर करीब एक लाख रुपये बैठता है।
उधर, दूसरी तरफ एक खबर यह भी है कि यूपीसीए के दूसरे जनरल मैनेजर जो पूर्व में रणजी खिलाड़ी भी रह चुके हैं उन्हें जनरल मैनेजर के पद से हटाकर यूपीसीए क्रिकेट अकादमी का चीफ कोच बनाया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 18:21