Last Updated: Sunday, June 24, 2012, 11:13
दोनेत्सक (यूक्रेन) : स्टार मिडफील्डर जाबी अलोंसो के दो गोल की बदौलत मौजूदा चैम्पियन स्पेन ने यूरो कप-2012 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन ने फ्रांस को 2-0 से हराया। सेमीफाइनल में स्पेन का सामना पुर्तगाल से होगा।
स्पेन की ओर से अलोंसो अपना 100वां मैच खेल रहे थे। उन्होंने मैच के 19वें मिनट में हेडर के सहारे गेंद को फ्रांस के गोलपोस्ट में पहुंचाकर स्पेनिश टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक स्पेन का पलड़ा भारी रहा। मध्यांतर के बाद भी शानदार आक्रमण और मजबूत रक्षापंक्ति के कारण स्पेन विपक्षी टीम पर भारी रहा।
दूसरे हाफ में अलोंसो ने अतिरक्त समय (90+1) में पेनाल्टी के सहारे दूसरा गोल कर अपनी टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। करीम बेंजेमा, समीर नासरी और फ्रेंक रिवेरी जैसे सितारों से सजी फ्रांसीसी टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकी।
उल्लेखनीय है कि ग्रुप स्तर पर स्पेन ने कुल तीन मैच खेले थे जिनमें से उसे दो में जीत मिली थी जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। स्पेन ने सात अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 24, 2012, 11:13