Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 08:03
वार्साव: यूरो कप 2012 के दौरान यहां खेले गये एक महत्वपूर्ण मैच में यूनान ने रूस को 1-0 से हरा दिया । इस जीत के साथ ही यूनान ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।
मैच के पहले हाफ में यूनान के खिलाड़ी गिओरगोस कारागोउनिस द्वारा 47वें मिनट में किये गये पहले गोल से उनकी टीम एक शून्य से आगे हो गई । कारागोउनिस का यह गोल मैच का निर्णायक गोल रहा है और रूस की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 08:03