यूरो कप: चेक गणराज्य ने पोलैंड को हराया

यूरो कप: चेक गणराज्य ने पोलैंड को हराया

वरोक्लाव: यूरो कप 2012 के यहां खेले गये एक मैच में चेक गणराज्य ने पोलैंड को 1-0 से शिकस्त दे दी । इसी के साथ चेक गणराज्य की टीम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है ।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये पोलैंड के लिये यह मैच जीतना जरूरी था लेकिन पोलैंड के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके । चेक गणराज्य की ओर से पी जिरासेक ने 72 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी ।

इससे पहले हाफ टाइम तक पोलैंड और चेक गणराज्य की टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थी । (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 08:06

comments powered by Disqus